मड़िहान : तालाब के अंदर अवैध मोरंग खनन करने का वीडियो वायरल
मड़िहान : थाना क्षेत्र के नदिहार गांव स्थित आदर्श तालाब के बगल में बनाये गए तलाब में जेसीवी लगाकर रातों दिन मोरंग खनन कर माफिया मालामाल हो रहे है मूक दर्शक बना प्रशासन खनन का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया एसडीएम मड़िहान ने खनन स्थल की जांच कर को अबैध खनन बंद करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया ग्राम सभा के सरकारी तालाब से खनन माफिया खनन कर अपनी जेब भरने के लिए सरकार को रोजाना हजारों रुपए का पलीता लगा रहे है जेसीबी से मोरंग की खुदाई कर स्थानीय बाजारों में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा रहा है पंचायत विभाग भी अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर मामले से अनजान बना हुआ है खनन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर उपजिलाधिकारी मड़िहान सौम्या मिश्रा मौके पर पहुचकर जांच कर अबैध खनन को बन्द कराया इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा तालाब की खुदाई की जा रही है इसमें कोई भी अवैध खनन नहीं हो रहा है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“