सड़क दुर्घटना में घायल 35 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
मड़िहान शक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल 35 वर्षीय युवक की हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के नूनौटी गाव के मजरा गेदुरहवा निवासी 35 वर्षीय महेश पुत्र पखंडु एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी द्वारा चेचरी मोड़ स्थित चिकित्सालय में घायल युवक को भर्ती कराया गया था हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह लगभग उसकी 6 बजे मौत हो गई मौत की खबर लगते घर में कोहराम मच गया मृतक को तीन संतान है जिसमें 12 वर्ष मुकेश,10 वर्ष अमित, 8 वर्ष संध्या पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी l
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“