मड़िहान : जुएं के फड़ से चालीस हजार नगद समेत चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार में जुआ खेल रहे चार जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिया जबकि अन्य जुआरी मौके से फरार हो गए जुएं के फड़ से लगभग चालीस हजार रुपये हुआ बरामद।
राजगढ़ का थाना क्षेत्र जुआं व अबैध रूप से मादक पदार्थों की सप्लाई का अड्डा बन गया है बुधवार को खुलेआम जुएं की फड़ पर जुआरी अपनी भाग्य आजमाते है बुधवार की शाम छ बजे पुलिस जुएं के अड्डे पर छापेमारी कर फड़ से तास के पत्ते के तथा चालीस हजार रुपये बरामद किया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चार जुआरी भी पकड़े गए लेकिन पुलिस इनकार कर रही है वहीं राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि जुआं खेलने की सूचना पर छापेमारी की गई लेकिन जुआरी फरार हो गए। मौके से तास व कुछ नगद बरामद हुआ है जुआड़ीयों की तलाश की जा रही है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“