सर्प दंश से सात वर्षीय बालिका की हुई मौत
राजगढ़ थाना क्षेत्र के पतरखुरा गांव में रविवार की शाम लगभग सात बजे सर्पदंश से बालिका की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पतरखुरा गांव निवासी सूरत की सात वर्षीय पुत्री गौरी अन्य बच्चों के साथ रविवार को लगभग तीन बजे घर के बाहर खेल रही थी खेलते खेलते घर के पास स्थित एक पुराने कच्चे मकान में चली गयी उसी वक्त बालिका को किसी जहरीले जंतु ने डंस लिया जानकारी होने पर परिजन झाड़ फूंक के चक्कर में समय व्यतीत कर दिए हालत बिगड़ने पर बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि शव लेकर परिजन थाने पर आए हैं विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“