अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी युवक की हुई मौत, दो घायल
मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी तलरे गांव के पास रविवार की शाम लगभग सात बजे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई मे कूद गई हादसे में तीनों घायल हो गए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलो का इलाज किया जा रहा है।
मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी 40 वर्षीय बीरेंद्र,30 वर्षीय रामबहादुर व 13 वर्षीय बिमलेश शुक्रवार को चुनार ईट के भट्ठा पर काम करने गए थे। दो दिन काम करने के बाद काम समाप्त होने पर भुगतान लेकर रविवार को तीनो एक ही बाइक से वापस अपने घर कलवारी जा रहे थे जैसे ही राजगढ़ चुनार मार्ग पर सेमरी तलरे मोड़ के पास पहुंचे तभी बाइक अनियंत्रित होकर लगभग सात फिट गहरी खाई में कूद गई हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरो की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने बीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकी दो घायलों का उपचार चल रहा है पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस संबंध में थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि बाइक से गिरकर एक की मौत हो गयी हे दो जख्मी है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“