मिर्जापुर: नटवा तिराहे पर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को नटवा तिराहे व अंडरपास क्षेत्र का निरीक्षण किया। हाल की बारिश में अंडरपास में जलभराव से लगे जाम और अव्यवस्था को लेकर वह मौके पर पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान अवैध अतिक्रमण देखकर डीएम ने नाराजगी जताई और एसडीएम सदर गुलाब चंद व नगर पालिका ईओ गोवा लाल को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम अजय सिंह, एसडीएम, ईओ नगर पालिका सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जलभराव और ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द सुधार सुनिश्चित किया जाए।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“