मिर्ज़ापुर नगर पालिका के साफ सफाई के दावों की खुली पोल
- पालिका के जोनल और जलकल कार्यालय मार्ग बना तालाब
मिर्जापुर। आज सुबह जब लोग सो कर उठे तो बाहर सड़क पर तालाब का नजारा देखकर आश्चर्य में पड़ गए । फिर सोचा कहीं बीती रात तेज मुसलाधार बारिश तो नहीं हुई थी परंतु पता करने पर पता चला की बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी थी ऐसे में सड़क पर तालाब का नजारा देख लोग पालिका परिषद को कोसते नजर आए । मिर्ज़ापुर नगर के रस कुंज तिराहा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर जाने वाले मार्ग पर भर गया था पानी । अधिकारियों को सूचना देने पर कर्मचारियों की टीम लगभग 11:00 बजे के पास पहुंची और पानी निकालने का प्रयास शुरू किया परंतु वह सफल नहीं हो सके धीरे-धीरे करके पानी अपने आप ही कम हुआ और लगभग साढे चार बजे तक सड़क से पानी हट सका ।
मजे की बात है यह है कि इसी मार्ग पर नगर पालिका परिषद का जोनल कार्यालय और जलकल कार्यालय भी है इस सबके बावजूद इसी मार्ग पर नाली का पानी भर जाना चिराग तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ करता है । स्थानी लोगों की मां ने तो अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की वजह से उठानी पड़ रही है परेशानी। वही लोग इस बात की भी चर्चा करते नजर आए की जब बगैर बारिस का यह हाल है तो बारिश होने पर क्या होगा
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“