मिर्जापुर , विश्व ओलंपिक दिवस पर खिलाड़ियों का हुआ सम्मान।
जिला ओलंपिक संघ मिर्जापुर के तत्वाधान में विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर खेल स्टेडियम बिसखुरी के परिसर में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , विभिन्न खेलो के अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय आशीष पटेल व विशिष्ट अतिथि जगदीश सिंह पटेल चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर , सोनभद्र ने पुरस्कृत किया ।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि का जिला ओलंपिक संघ मिर्जापुर के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सहसंयुक्त सचिव एस. पी.त्रिपाठी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया , साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह , राकेश त्रिपाठी एथलेटिक्स संघ, हूबलाल कबड्डी संघ ,आलोक यादव खो खो संघ , अनवर हुसैन कुश्ती एवं हाकी संघ, कमलापति त्रिपाठी पावर लिफ्टिंग संघ, योगी ज्वाला सिंह योगासन खेल संघ, रामू सोनकर ताइक्वांडो संघ, विवेक मिश्र नेट बॉल संघ, कैलाश निषाद तैराकी संघ , कार्यक्रम के सहसंयोजक अश्वनी कुमार पांडेय, सेवानिवृत्त युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय ने आए हुए अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बैच लगाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में वॉलीबॉल कबड्डी एथलेटिक्स खो खो , तैराकी ताइक्वांडो कुश्ती योगासन , एवं फुटबॉल के पांच पांच खिलाड़ियों को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में माननीय मंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय , राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक एस. पी. त्रिपाठी महासचिव जिला ओलंपिक संघ के सफल आयोजन हेतु साधुवाद देते हुए सुझाव दिया कि वह तहसीलस्तर पर खेलों के विकास हेतु कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। जिससे वे जनपद में खेल के गतिविधियों विकास हेतु यथा आवश्यक खेल सुविधाएं उपलब्ध करा सके।
इस अवसर पर जनपद के सभी खेल संघ के सचिव एवं खेल विभाग के संतोष यादव तथा वॉलीबॉल के रविन्द्र प्रताप सिंह विक्रम सिंह विजय सिंह महेंद्र मौर्य विनोद कुमार बिंद , प्रवीण आर्य , के साथ भारी संख्या में खिलाड़ियों की उपस्थिति मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने किया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“