मीरजापुर पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग, ऑनलाइन फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश
मीरजापुर पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन फ्रॉड गैंग का सदस्य था। यह गैंग आमजन को प्रलोभन देकर अवैध रूप से खाता खुलवाकर भिन्न-भिन्न तरीकों से प्रतिदिन लाखों की ऑनलाइन ठगी करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- नाम: सत्यम पाठक पुत्र विनोद पाठक
- पता: कम्हारी कोटवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर
- उम्र: करीब 24 वर्ष
बरामदगी:
- 1 लैपटॉप
- 2 चेक बुक
- 3 एटीएम कार्ड
- 8 पासबुक
- 2 आधार कार्ड
- 2 पैन कार्ड
- 18 पासपोर्ट साइज फोटो
- 2 सिम कार्ड
गैंग का तरीका:
गैंग आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लालच देकर और कुछ पैसे की लालच देकर भिन्न-भिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने गैंग के अन्य सदस्यों को उपलब्ध कराता था। इन खातों में साइबर फ्रॉड का पैसा मंगवाकर साइबर अपराध कारित करते थे और फ्रॉड के पैसे से भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते थे।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रैक कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ साइबर क्राइम थाना मीरजापुर में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“