गंगा नदी में दो युवक डूबे एक को ग्रामीणों ने बचाया
नारायनपुर /मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट पुलिस चौकी नारायनपुर अंतर्गत ग्राम शेरपुर गंगा नदी में नहाते हुए दो युवक डूबे एक युवक को ग्रामीणों ने बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोलउन्द निवासी दर्जनों युवक मंगलवार को लगभग 11 बजे दिन में स्नान करने ग्राम शेरपुर के पास गंगानदी गए हुए थे। नहाते समय तीन युवक अर्सलान उम्र 17 वर्ष पुत्र शमशेर अली दूसरा कैफअली उम्र 17 वर्ष पुत्र मुश्ताक अली व अमन गंगा नदी के गहरे पानी में डूबने लगे। साथ स्नान कर रहे साथी बचाने की गुहार लगाने लगे ग्रामीणों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर दो साढ़ी के सहारे एक युवक अमन को बचा लिया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना मिलने पर सीओ मंजरी राव थाना अदलहाट नारायणपुर की पुलिस मौके पहुंचा। लगभग पांच घंटे बाद स्टीमर गोताखोर द्वार शव की तलाश में जुटे रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“