मीरजापुर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग ने ए डी एम के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया की दिया ज्ञापन
गोवंश रक्षा -राष्ट्र रक्षा हेतु बकरीद से पूर्व गोवंश हत्या व गोवंश तस्करी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निश्चित करने के लिए प्रतिवेदन ।
सम्पूर्ण देशवासी भलिभाति जानते ही हैं कि गोवंश हमारी सात्विक ऊर्जा, आर्थिक समृध्दि एवं आरोग्य का सर्वश्रेष्ठ स्त्रोत है ।
इसी दिव्य वैग्यानिक आधार को देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग देश मे बढ़ती गोवंश तस्करी व हत्याओ की घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुए बकरीद के मौके पर यह मॉग करता है की राज्य सरकारे व स्थानीय पुलिस प्रशासन इन घटनाओ के विरूद्ध न सिर्फ कठोर कार्यवाही करें, बल्कि भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति रोकने हेतु पूरी संवेदनशीलता के साथ समुचित कदम उठाएंं ।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष माता सहाय ने कहा की कुछ राज्यो मे गोवंश हत्या रोधी कानून लचर है किन्तु आपके राज्य मे कठोर कानून के बावजूद पुलिस प्रशासन के लचर रवैए, लापरवाही या मिलीभगत से गोवंश हत्यारे व गोवंश के तस्कर सक्रिय है , इसलिए ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों मे गोरक्षको को मजबूरी मे अपने प्राण संकट मे डालकर सड़को पर उतरना पड़ता है जो बेहद चिन्ता जनक है ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी ने कहा की अनेक बार मुस्लिम उलेमाओ के गौकसी विरोधी बयानो के बावजूद भी बकरीद से पूर्व इस प्रकार की घटनाओं में विगत कुछ वर्षो मे काफी वृध्दि ही देखने मे आई है । इसलिए मुस्लिम समुदाय के विद्वानो, नेताओ व वरिष्ठ लोगो को भी अपने समाज प्रबोधन हेतु गंभीरता से कदम उठाने के लिए प्रयास करना चाहिए ।
इस अवसर पर जिला गौ रक्षा प्रमुख भोले शंकर पाण्डेय ने कहा की हिन्दू समाज गोवंश रक्षा के लिये प्रतिबध्द है और किसी भी किमत पर हम गोवंश हत्या या गोवंश तस्करी नही होने देगे ।
इस वर्ष सम्भावित तिथि 7 जून 2025 को बकरीद होगी ।
विश्व हिन्दू परिषद -गोरक्षा विभाग ने मॉग की है कि सभी राज्य सरकारे, पुलिस प्रशासन गोवंश हत्यारो व गोवंश तस्करों के विरूद्ध कठोरता से स्वत: कार्यवाही करे जिससे गोरक्षको को सड़को पर आने के लिए मजबूर न होना पड़े ।
संगठन ने यह भी मॉंग की है कि कुछ राज्यो मे बकरीद के अवसर पर वाहनो मे गोवंश को लाने लेजाने की अधिकम संख्या मे जो ढ़ील दी जाती है वह न दी जाए ।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, विभाग संयोजक प्रवीण, जिला सह मंत्री विनय सिंह, जिला सह संयोजक पवन उमर नगर उपाध्यक्ष राहुल जैन, राजन विन्द, शुभ उमर रामासरे यादव के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“