शांति उच्च शिक्षा एवम् तकनीकी महाविद्यालय में कुलपति महोदया मां विंध्यवासनी यूनिवर्सिटी के निर्देशन में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय क्षेत्र के पांडेयपुर लहंगपुर में स्थित शांति उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के ऊर्जावान छात्र छात्राओं , गुरुजनों तथा अभिभावक गणों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नगीना देवी ने बताया कि योग से बच्चों को सर्वांगीण विकास के साथ साथ निरोगी काया , स्वस्थ मस्तिक का विकास होता है उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री के स्वस्थ , समृद्ध, समर्थ , संगठित और परम वैभवशाली भारत के निर्माण के सपनो को साकार करने में महाविद्यालय अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुभाष चंद भारती ने बताया कि आज योग और सनातन धर्म विश्व की आवश्यकता है। तनाव , बीमारियां, सामाजिक और सांस्कृतिक पतन से जूझ रही दुनिया को योग और सनातन मूल्यों के माध्यम से प्रधान मंत्री ने एक नई दिशा दे रहे है। आईए योगधर्म मुल्क सनातन जीवन पद्धति को अपनाए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास किया जिनमें प्राणायाम, आसन और ध्यान शामिल थे। प्राणायाम के दौरान लोगों ने अनुलोम-विलोम कपालभाति और भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास किया जिससे उनके श्वसन तंत्र को मजबूत करने और मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद मिली।योग दिवस में प्रतिभाग करने वाले में मुख्यतः उप प्रबंधक अवधेश कुमार , कमलेश कुमार सिंह , डॉ अनिल कुमार , डॉ राकेश कुमार, डॉ राकेश पांडे, संदीप पाल, राम रक्षा , धीरज कुमार दुबे, राकेश गौतम , लवकुश कुमार पटेल, श्रीमती चांदनी मौर्य, शशि प्रकाश, फूल चंद , प्राचार्य अदीप कुमार, सहित क्षेत्रीय अभिभावक गणों ने प्रतिभाग किया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“