प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक नगर के फतहां वार्ड में स्थित डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में शहर अध्यक्ष श्री भगवान दत्त पाठक (राजन पाठक) जी के नेतृत्व में कपिल सोनकर जी द्वारा आयोजित की गई ।
बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस जनो द्वारा संगठन सृजन अभियान की सफलता एवं संगठन की मजबूती हेतु अपने-अपने विचार और सुझाव व्यक्त किए गए।
बैठक में मुख्य रूप से श्री जनार्दन पांडे जी वरिष्ठ कांग्रेसी, एडवोकेट श्री राकेश त्रिपाठी जी, श्री जफर इकबाल जी पीसीसी, सोनभद्र कोऑर्डिनेटर एवं पीसीसी विधि सिंह जी, एडवोकेट इमरान खान जी पीसीसी, संतोष ओमर जी, गणेश दत्त पांडे जी, कांग्रेस महिला शहर अध्यक्ष शबनम अंसारी जी, अशोक भारती जी, मानस मोहले जी, राजन निषाद जी, विवेक सिंह जी, मधु सैलानी जी,कपूर चंद जी, शाहबाज अंसारी जी,आशीष कुमार यादव जी, मनोज जी सहित अन्य कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
“Today Mirzapur“