नरायनपुर : अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार की मौत
नरायनपुर चौकी अंतर्गत मंगलवार की रात मोटर मार्केट नरायनपुर के पास सन्तोष कुमार पुत्र शंकर 35 वर्ष निवासी मलहिया,रमना, थाना लंका जनपद वाराणसी अपने दोस्तों के साथ अदलहाट थाना क्षेत्र के कुण्डाडीह गांव में शादी समारोह में जा रहे थे।बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल रतन सरोज और सिपाही विरेन्द्र सिंह गम्भीर रुप से घायल युवक को तत्काल आटो से ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजे जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे हैं। मृतक नगर निगम वाराणसी में संविदा पर सफाई कर्मचारी थे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“