दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मीरजापुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दुष्कर्म करने के अभियोग में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त देवानन्द गिरी को निरीक्षक संदीप राय और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया।
क्या था मामला?
दिनांक 19 जुलाई 2025 को एक महिला ने नामजद अभियुक्त के विरुद्ध वादिनी/पीडिता के साथ दिनांक 4 फरवरी 2023 को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और फोटो वीडियो बनाकर डरा धमकाकर बार-बार दुष्कर्म करने तथा फोटो वीडियो वायरल करने के संबंध में लिखित तहरीर दी थी। इस पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
गिरफ्तारी के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
अग्रिम कार्यवाही
अभियुक्त देवानन्द गिरी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
