स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना
- जिलाधिकारी ने स्वयं दो बच्चों का कक्षा एक में किया नामांकन
कछवां। विकास खंड मझवां स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछवां पर मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ग्रीष्मावकाश के पश्चात बच्चों के लिए अपने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प्रातः 8बजे से 2 बजे तक के लिए खुला। स्कूल चलो अभियान जो 1जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाना है जिसके अनुक्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली के अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछवां में उपस्थित होकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 1 में 2 छात्रों का स्वयं नामांकन करते हुए बच्चों को अपने हाथों से पुस्तक, स्टेशनरी सामग्री और चॉकलेट्स दिया गया। बच्चे पुस्तक स्टेशनरी सामग्री, चॉकलेट्स पाकर खुश हो गए।
बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा एवम् खंड शिक्षा अधिकारी मझवां बृजेश कुमार राय द्वारा जिलाधिकारी को सप्रेम पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वही विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा जिलाधिकारी को रोरी टीका लगाकर एवम् पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
स्कूल चलो अभियान रैली में बच्चो द्वारा नगर पंचायत कछवाँ के विभिन्न वार्डो में स्लोगन नारे बोलते हुए रैली निकाली गई। रैली में कछवां थानाध्यक्ष अमरजीत चौहान द्वारा अपने सहयोगियों के साथ बच्चो को रैली में सुगमता के साथ चलने में सहयोग किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय द्वारा रैली निकालने में एक अच्छी व्यवस्था देते हुए रैली निकालकर 6 से 14 वर्ष के अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया।
रैली के माध्यम से नामांकन हेतु एक अच्छा संदेश दिया गया। इस अवसर पर दर्जियान वार्ड सभासद अरशद जमाल, खंड विकास अधिकारी बबिता सिंह, डीसी निर्माण अजय कुमार श्रीवास्तव, डीसी कम्युनिटी अरविंद कुमार तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक राजनारायण सिंह, रेखा सिंह, उषा देवी, राकेश कुमार भट्ट, पंकज दयाल, बद्री नारायण, विश्वंभर, श्यामबिहारी, सूर्य प्रकाश सिंह, मनोरमा कश्यप, सरोज देवी, आशीष सिंह, संजय पाल, पूजा सिंह, रंभा कुमारी, ममता, श्वेता त्रिपाठी, अशोक दुबे आदि उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“