मिर्जापुर के सदर विधायक ने जल निगम के अधिकारियों को दी चेतावनी, 20 दिन में काम पूरा न होने पर होगी कार्रवाई
मिर्जापुर के सदर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने आज नगर के लालडिग्गी क्षेत्र में जल निगम द्वारा चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे आमजन को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान मिली जानकारी
- जल निगम के द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण स्थानीय लोगों का व्यापार ठप्प हो गया है।
- स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर सदर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।
अधिकारियों को दी गई चेतावनी
- सदर विधायक ने जल निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि 20 दिन में कार्य खत्म नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी स्थिति से अवगत कराते हुए समस्या के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
विधायक की अपेक्षा
- सदर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें और आमजन को हो रही परेशानियों को दूर करें।
- उन्होंने कहा कि हमारा सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को रोजगार दे परंतु आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों की वजह से रहे लोगों का रोजगार ही बंद होता जा रहा है
- उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“