विंध्याचल में श्रद्धालु का बैग उड़ाने वाले उचक्के, दर्शनार्थी गमछा पहनकर घूमने को मजबूर
मिर्जापुर के विंध्याचल में लखनऊ से दर्शन पूजन करने आए एक श्रद्धालु का गंगा नदी स्नान के दौरान उचक्कों ने बैग उड़ा लिया। बैग में दर्शनार्थी की पैंट, कपड़े, पर्स और पैसे रखे हुए थे। आसपास खोजने पर भी कुछ पता नहीं चला, जिससे दर्शनार्थी गमछा पहनकर घूमने को मजबूर हो गया।
पीड़ित श्रद्धालु ने बताया
पीड़ित श्रद्धालु ने बताया कि सारे पैसे इसी बैग में रखे थे और अब घर जाने का कोई साधन नहीं है। उन्होंने कहा, “देखते हैं कैसे घर पहुंच पाएंगे।” श्रद्धालु लखनऊ से मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए थे।
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की तलाश की जा रही है। विंध्याचल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“