मिर्ज़ापुर नगर में सार्वजनिक कुआं एवं मंदिर पर अवैध कब्जे की विरुद्ध लामबंद हुई जनता
- लालडिग्गी क्षेत्र के कुएं पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन
मीरजापुर। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अभिलेखों में दर्ज सं० 170 पर सार्वजनिक कुओं व प्राचीन मंदिर पर किये गये अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण को तत्काल हटाने व अवैध कब्जाधारी विपक्षीगणों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के सम्बन्ध में श्रीमती प्रीति जयसवाल पत्नी श्री तारकेश्वर नाथ जयसवाल उर्फ राजन जयसवाल निवासिनी लालडिग्गी रोड, थाना को०कटरा, जनपद मीरजापुर ने क्षेत्र के ही मनोज जयसवाल राजकुमार जयसवाल } स्वर्गीय रमेश जयसवाल के पुत्र कृष्णा जायसवाल समस्त निवासीगण लालडिग्गी रोड, थाना को०कटरा, मीरजापुर के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर सार्वजनिक कुएं को कब्जा मुक्त करने के लिए जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदर्शन करके मांग किया है।
कायतकर्ता श्रीमती प्रीति जायसवाल ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि मिर्जापुर नगर के अंतर्गत स्थित नगर पालिका परिषद मीरजापुर की सार्वजनिक कुओं की सूची में क्रम सं० 170 पर दर्ज “राजू केमिस्ट के सामने, जायसवाल के मकान के पास (दन्तु किशन की गली में) स्थापित सार्वजनिक कुओं व मंदिर को पाटकर विपक्षीगण मनोज जयसवाल, राजकुमार जयसवाल एवं कृष्णा जयसवाल पुत्रगण स्व० रमेश जयसवाल निवासी लालडिग्गी, थाना को०कटरा, जनपद मीरजापुर द्वारा बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया जा रहा था। जिस पर हम प्रार्थिनी द्वारा 08.04.2025 को जिलाधिकारी मीरजापुर व अन्य को सार्वजनिक कुएँ की सूची का साक्ष्य एवं प्रमाण के साथ पत्र देकर सार्वजनिक कुओं से अवैध कब्जा हटाने का अनुरोध किया एवं बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराये नगर पालिका परिषद मीरजापुर की आवंटित भूमि पर बहुमंजिला इमारत / मकान का निर्माण किसके आदेश पर विपक्षीगणों द्वारा किया गया, की लिखित शिकायत की गयी। जिस पर जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश पर नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा पत्रांक सं० 44/वि०रा०/2025-26 दिनांक 22.06. 2025 द्वारा मनोज जयसवाल पुत्र स्व० रमेश जयसवाल निवासी लालडिग्गी से अवैध अतिक्रमण एक सप्ताह के अन्दर हटाने का निर्देश/ आदेश जारी किया एवं मा० सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास /नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर द्वारा पत्रांक सं० 04/ मी०वि०वि०प्रा० नोटिस सं० 04/2025-26 दिनांक 15.04.2025 को उक्त स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे निर्माण कार्य बन्द कराने का आदेश जारी किया गया ।
लेकिन अभी तक मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये नगर पालिका परिषद के आवंटित किराये की भूमि पर अवैध मकान का ध्वस्तीकरण नहीं किया गया। प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र पर नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा पत्रांक सं० 96/शि०स०/2025-26 दिनांक 25.05.25 को सार्वजनिक कुओं व मंदिर पर कूटरचित एवं कागजी जालसाजी करके विपक्षी मनोज जयसवाल एवं अन्य के पिता स्व० रमेश जयसवाल को आवंटित दुकान 52/ए पर सार्वजनिक कुओं पर अवैधानिक रूप से दर्ज स्व० रमेश चन्द्र पुत्र स्व० हरिदास भवन सं० 52/ए निरस्त कर दिया गया जिसके आदेश की कापी संलग्न है।
विपक्षीगण द्वारा मा० सिविल न्यायालय (सि०डि०) मीरजापुर के यहाँ वाद दायर करके स्थगन आदेश प्राप्त करने की नाकाम कोशिश की गयी लेकिन विपक्षीगण को सार्वजनिक कुओं/मंदिर पर अवैध कब्जा के सम्बन्ध में स्थगन आदेश नहीं प्राप्त हुआ।
फिर भी नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक कुआँ एवं मंदिर पाटकर अवैध रूप से कराये गये निर्माण कार्य को ध्वस्त नहीं किया जा रहा है प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे ने कहा कि सार्वजनिक कुओं जो कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर के स्वामित्व की भूमि है, सार्वजनिक कुओं एवं मंदिर से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा हटाने के लिए किसी प्रकार की कार्यवाही ध्वस्तीकरण की न करके विपक्षीगणों को लाभ पहुंचाने के लिए बेवजह ढीला ढाला रवैया अख्तियार करके इस प्रकरण में बेवजह हीलाहवाली की जा रही है।
प्रशासन नगर पालिका व विकास प्राधिकरण के लापरवाह रवैया के के खिलाफ आज जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट राजनेता की नेतृत्व में जनहित में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
और जिला प्रशासन नगर पालिका एवं विकास प्राधिकरण से मांग की गई कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर की स्वामित्व भूमि पर स्थापित सार्वजनिक कुओं / मंदिर पर विपक्षीगण द्वारा किये गये अवैध कब्जा को हटाने तथा उपरोक्त भूमाफियाओं के विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए।
धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि यदि तत्काल जिला प्रशासन नगर पालिका एवं विकास प्राधिकरण जनहित में सार्वजनिक कुओं एवं मंदिरों पर से अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण को नहीं हटाया गया तो आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में शिकायतकर्ता प्रीति जायसवाल तारकेश्वर नाथ जायसवाल विश्वनाथ सोनी कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ लल्लन गुरु प्रिंस सिंह एडवोकेट राकेश वर्मा एडवोकेट आनंद कुमार सिंह छोटेलाल तिवारी रुखसाना इत्यादि नागरिक उपस्थित रहे
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“