मिर्जापुर में जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर, पालिका ने दुरुस्त की सभी व्यवस्थाएं
मिर्जापुर में जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर पालिका ने नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के निर्देश पर रथयात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कई कार्य पूरे कर लिए हैं। ईओ जी लाल ने स्वयं त्रिमोहानी, बसनही बाजार, संकटमोचन सहित रथ यात्रा वाले मार्गों पर साफ-सफाई व्यवस्था, पेड़ों की छटाई और सड़क के किनारे मलबे को हटवाया।
रथयात्रा मार्गों पर हुए कार्य
- साफ-सफाई व्यवस्था: रथयात्रा मार्गों पर विशेष साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है।
- पेड़ों की छटाई: पेड़ों की छटाई करवाई गई है ताकि रथयात्रा में किसी तरह की बाधा न आए।
- सड़क के किनारे मलबा हटवाया: सड़क के किनारे मलबा हटवाकर मार्गों को साफ करवाया गया है।
- क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत: पालिका द्वारा क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त करने का भी कार्य किया गया है।
नपाध्यक्ष का बयान
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ यात्रा में शामिल होते हैं। यात्रा को लेकर सारी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। मार्गों को दुरुस्त करने के साथ ही पेड़ों की छटाई और मलबे आदि को हटाया गया है ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“