सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में टीबी स्क्रीनिंग अभियान की तैयारी बैठक आयोजित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में अधीक्षक डॉ. अमर बहादुर सिंह ने बैठक आयोजित की, जिसमें सीएचओ, एएनएम, आशा संगिनी और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में शासन स्तर से सन् 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए चलाए जा रहे टीबी स्क्रीनिंग अभियान के बारे में चर्चा की गई।
टीबी स्क्रीनिंग अभियान की अवधि और लक्ष्य
अधीक्षक डॉ. अमर बहादुर सिंह ने बताया कि टीबी स्क्रीनिंग अभियान 16 जून से 30 जून 2025 तक संचालित रहेगा। इस अभियान के तहत जिले के बेसहारा, झुग्गी झोपड़ी, मलिन बस्ती, ईंट भट्ठे, मदरसा, अनाथालय आश्रम, कारागार, नवोदय विद्यालय, नारी निकेतन, क्रेशर प्लांट, खदान आदि को लक्षित किया गया है।
टीबी के लक्षण और जांच
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने बताया कि अगर किसी को दो हफ्ते से खांसी आना, रात में बुखार आना, सीने में दर्द होना, रात में पसीना आना, बलगम में खून आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें अविलंब सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच और इलाज हेतु भेजना चाहिए।
टीबी मुक्त बनाने का संकल्प
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया और इस स्क्रीनिंग अभियान में अपने लालगंज को तथा देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया।
बैठक में उपस्थित
बैठक में अधीक्षक डॉ. अमर बहादुर सिंह, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. योगेश दुबे, डॉ. कैलाश बिंद, शमीम अहमद, नासिर खान, अनिल बीसीपीएम, अंजुल सैनी, जयप्रकाश, अंबुज, शिल्पी गुप्ता, विमलेश, प्रियंका, सरोजा, सुमन पाठक, निर्मला सिस्टर, कल्पना, नीरज, एलटी मुकेश, राजेश आदि लोग उपस्थित थे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“