भाजपा विधायक ने होटल में हुए फोटो कांड की निंदा की कहा कि आरोपी को मैंने खुद ही गिरफ्तार कराया
- कहां की मैं वह नहीं हूं जो यह कहे कि बच्चे हैं गलती हो जाती है
- खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर कोई एक आरोप साबित कर दे तो जो कहे सो हार जाऊंगा
- होटल में हुए कांड को बताया साजिश का हिस्सा
भाजपा के नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने होटल में हुए वारदात को लेकर प्रेसवार्ता कर घटना की निंदा करते हुए कहा कि जो घटना दुर्घटना हुआ फोटो खींचने का मैं उसका समर्थन नही करता । मैंने कभी भी गलत का समर्थन नहीं किया। जानकारी मिलने पर यात्री का पूरा सहयोग किया, पुलिस को सूचना दिया।
कहा कि किसी भी तरह से कोई हस्तक्षेप नहीं किया । जो निंदनीय कार्य है उसका मैं कभी समर्थन नहीं कर सकता। कर्मचारियों पर लिखा तो रहता नहीं की राक्षसी प्रवृत्ति कब जाग जाए । उसे कठोर दंड मिलना चाहिए । वही कांग्रेस और सपा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर योगी जी से जवाब मांगा जा रहा है ।
मैं वह नहीं हूं कि बच्चों से गलती हो जाता है। उसे क्षमा करने काम कभी नहीं करता । यह नहीं कहता कि बच्चों से गलती हो गई । इसे साजिश का हिस्सा बताया कहा कि घटिया राजनीति का दौर शुरू है ।
उन्होंने राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई माई का लाल हमारे ऊपर दाग लगा दे तो जो कहे वह हारने के लिए तैयार हूं
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
