मिर्जापुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़ा जन सैलाब, भक्तों ने रथ को खींचकर जीवन धन्य किया
मिर्जापुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नगर के त्रिमोहानी चौराहा से जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलदाऊ के साथ विराजमान थे। रथयात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से संकीर्तन करते हुए कीर्तन मंडली चल रही थी।
रथयात्रा का मार्ग
रथयात्रा नगर के बसनई बाजार, घण्टाघर, खजान्ची चौराहा, गिरधर चौराहा, पेहटी चौराहा, तुलसी चौराहा, गुड़हट्टी चौराहा, पानदरीवा, दक्खिन फाटक, पुरानी अंजही, टेढ़ीनीम होते हुए नारघाट होते हुए मन्दिर में लौटी।
विशेष पूजन और आरती
मन्दिर प्रांगण में विशेष पूजन और आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। विशिष्ट जनों का स्वागत रथयात्रा प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता और संयोजक राहुल चन्द्र जैन ने किया।
कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट जन
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, मझवा विधायक का श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य, श्याम बिहारी खण्डेलवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, श्याम कृष्ण गुप्ता, ललित मोहन खण्डेलवाल, अनूप खण्डेलवाल, पालिकाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, मनोज श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।
रथयात्रा की व्यवस्थाएं
रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह मोहल्ले में शर्बत और शीतल जल और जलपान की व्यवस्था की गई है। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“