पहाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद नरेश चन्द्र श्रीवास्तव के नाम पर करने की मांग
मीरजापुर में विन्ध्य कायस्थ परिवार की ओर से एक मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के असहयोग आंदोलन में शहीद हुए नरेश चन्द्र श्रीवास्तव के नाम पर पहाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम रखने की मांग की गई है। इसके अलावा, बरीयाघाट स्थित सामुदायिक केंद्र पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने और उनके नाम का शिलापट्ट लगाने की भी मांग की गई है।
श्री नरेश चन्द्र श्रीवास्तव की शहादत
श्री नरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने मात्र 16 वर्ष की आयु में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर पहाड़ा रेलवे स्टेशन को जलाने की योजना बनाई थी, जिसमें वे शहीद हो गए थे।
मांग पत्र में क्या है?
मांग पत्र में तीन मुख्य मांगें रखी गई हैं:
- पहाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद नरेश चन्द्र श्रीवास्तव के नाम पर रखने के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजना।
- बरीयाघाट स्थित सामुदायिक केंद्र पर उनके नाम का शिलापट्ट लगाना।
- बरीयाघाट स्थित सामुदायिक केंद्र पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाना।
ज्ञापन देने वालों में कौन-कौन थे?
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राजेश सिन्हा, सुसील श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, मनोज चित्रांस, उमेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, अंकुर, विवेक, प्रशांत, विपुल आदि लोग उपस्थित थे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“