सर्पदंश से महिला समेत दो युवक अचेत हालत गंभीर
- क्षेत्र के अलग-अलग गांव में महिला समेत दो युवकों को विषैले जंतु ने डंस लिया
हालत विगड़ने पर परिजनों ने तीनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहांउपचार चल रहा है एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सोनभद्र जनपद के मगरदहा गांव निवासी 24 वर्षीय अजीत कुमार सोमवार की रात खेत से घर वापस आ रहा था तभी किसी जहरीले जंतु ने उसे डंस लिया दूसरी घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव की 35 वर्षीय सोना अपने घर से बाहर बैठी थी तभी किसी जहरीले जंतु ने पैर में डस लिया तीसरी घटना सेमरा बरहों गांव निवासी 70 वर्षीय छोटेलाल सोमवार की रात घर से बाहर लघुशंका करने के लिए गए थे जहां किसी जहरीले जंतु ने डस लिया जानकारी होने पर तीनों के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां छोटे लाल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
