मिर्जापुर में जगन्नाथ रथयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, पुलिस ने किया पैदल गश्त
मिर्जापुर में जगन्नाथ रथयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया।
पैदल गश्त के दौरान
पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने आमजन, दुकानदारों और राहगीरों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस की इस पहल से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और वे रथयात्रा में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं।
रथयात्रा की तैयारियां
मिर्जापुर में जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर पालिका ने रथयात्रा मार्गों पर साफ-सफाई व्यवस्था, पेड़ों की छटाई और सड़क के किनारे मलबा हटवाने का कार्य पूरा कर लिया है। इसके अलावा, पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“