मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों के लिए शरबत वितरण: विंध्य चैरिटेबल ट्रस्ट की अनूठी पहल
- भक्तों ने इस प्रचंड गर्मी में शरबत जैसे सेवा कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते देखें जा रहे हैं
विंध्याचल। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम, जो 51 शक्तिपीठों में श्रेष्ठ और सिद्ध पीठ है, ऐसे में इस प्रचंड गर्मी में भक्तों को राहत देने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है। मां विंध्यवासिनी के श्रृंगारिया पंडित शेखर शरण उपाध्याय व पंडित रघुवर उपाध्याय ने विंध्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में भक्तों के लिए शरबत वितरण की व्यवस्था की है, ताकि भीषण गर्मी में माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को शीतलता और सुकून मिल सके।
विंध्याचल धाम, जहां मां विंध्यवासिनी जागृत स्वरूप में विराजमान हैं, हर दिन हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है। गर्मी के इस मौसम में, जब तापमान चरम पर है, लंबी कतारों में खड़े भक्तों को प्यास और थकान से राहत देने के लिए विंध्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में मां विंध्यवासिनी के प्रधान शृंगारिया पंडित शेखर सरन उपाध्याय जी ने यह नेक पहल शुरू की। उनके नेतृत्व में मंदिर परिसर में शरबत वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां ठंडा और स्वच्छ शरबत मुफ्त में वितरित किया जा रहा है। यह शरबत न केवल भक्तों की प्यास बुझा रहा है, बल्कि उनकी आस्था और उत्साह को भी बढ़ा रहा है।
पंडित शेखर सरन उपाध्याय जी जो मां विंध्यवासिनी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और सेवा भाव के लिए जाने जाते हैं, ने बताया, “मां विंध्यवासिनी की कृपा से यह धाम भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। गर्मी में माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आने वाले भक्तों को थोड़ी राहत मिले, यही हमाराऔर ट्रस्ट का उद्देश्य है। मां के आशीर्वाद से यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।”
इस पहल की भक्तों ने भी जमकर सराहना की है। एक भक्त रामप्रसाद ने कहा, “गर्मी में लंबी लाइन में खड़े होने के बाद ठंडा शरबत मिलना मां की कृपा जैसा लगता है। पंडित शेखर सरन उपाध्याय जी का यह प्रयास वाकई प्रशंसनीय है।” एक अन्य श्रद्धालु, सुनीता देवी, ने कहा, “यह शरबत हमें शारीरिक और मानसिक शीतलता देता है। मां के दर्शन का आनंद और बढ़ जाता है।”
मां विंध्यवासिनी धाम के इस सेवा कार्य में स्थानीय स्वयंसेवकों और मंदिर समिति का भी सहयोग मिल रहा है। शरबत वितरण के लिए स्वच्छता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। यह पहल न केवल भक्तों के लिए राहतकारी सिद्ध हो रही है, बल्कि मां विंध्यवासिनी के प्रति प्रधान श्रृंगारिया पंडित शेखर सरन उपाध्याय की निष्ठा और समाज सेवा की भावना को भी दर्शाती है।
यह अनूठा प्रयास मां विंध्यवासिनी धाम की गरिमा को और बढ़ा रहा है, जहां आस्था के साथ-साथ सेवा का यह संगम भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन रहा है।
बताते चले कि विंध्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से ठंड में गरीबों और जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अधिक संख्या में कंबल वितरण तथा बीच बीच में शिविर लगा कर अनुभवी चिकित्सको की देख रेख में नेत्र परीक्षण और निशुल्क चश्मा वितरण तथा निशुल्क में ही जरूरी लोगों का अपने खर्च पर एंबुलेंस से जयपुर ले जाकर ऑपरेशन कराकर उन्हें घर तक छोड़ा भी जाता है।
इस सेवा भाव के कार्य में प्रधान श्रृंगारिया पंडित रघुवर दयाल उपाध्याय जी, मां विंध्यवासिनी के प्रधान श्रृंगारिया व भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भाजपा के युवा नेता पंडित राघवेंद्र उपाध्याय जी, पंडित उपेंद्र त्रिपाठी जी सहयोग में लगे रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“