मिर्जापुर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव
मिर्जापुर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव, आमजनमानस से अनुरोध है कि सहयोग प्रदान करें।
मिर्जापुर में 27 जून 2025 को श्री जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके कारण शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रथयात्रा सांय 17:00 बजे से त्रिमोहानी से प्रारम्भ होकर नाबालक तबेला, घण्टाघर, बाटा चौराहा, गिरधर चौराहा, पेहटी चौराहा, तुलसी चौक, गुरहट्टी चौराहा, पुरानी अंजही से टेढीनीम होते हुए नारघाट में करीब 22:00 बजे तक परिक्रमा करेगी।
यातायात डायवर्जन
यात्रा के दौरान शहर क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्नवत डायवर्जन किया जायेगा:
- प्रातः 06:00 बजे से यात्रा समाप्ति तक घण्टाघर, नारघाट, द्वारिका चौराहे से त्रिमोहानी की तरफ किसी भी तीन/चार पहिया वाहनो को नही जाने दिया जायेगा/ आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा।
- सायं 16:00 बजे से रथ यात्रा समाप्ति तक त्रिमोहानी, नाबालक का तबेला, घण्टाघर, बाटा चौराहा, गिरधर चौराहा, पेहटी चौराहा, तुलसी चौक, गुरहट्टी चौराहा, पुरानी अंजही, नारघाट पर आवश्यकतानुसार वाहनो का डायवर्जन किया जायेगा।
आमजनमानस से अनुरोध
आमजनमानस से अनुरोध है कि उक्त तिथि व समय पर उपरोक्त चौराहो/तिराहो पर अनावश्यक आवागमन से बचें और यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“