मिर्जापुर में दामाद ने ससुर को सटाया कट्टा, साली को धमकी
मिर्जापुर नगर में करीब दो वर्ष से ससुराल में रह रहे दामाद की धमकी से परेशान होकर ससुर और साली ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। ससुर ने बताया कि मेरा घर दान में लिखने के लिए दामाद ने मेरे मुँह में तमंचा लगा दिया, जबकि साली ने रेप की धमकी देने की शिकायत करते हुए जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित ससुर ने बताया
पीड़ित ससुर शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि मेरा दामाद महेन्द्र गुप्ता उर्फ राणा गुप्ता बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश व मुकदमें बाज व्यक्ति है। लगभग 2 वर्ष से अपने माँ-बाप व भाई से झगड़ा-फसाद कर मेरे घर में जबरजस्ती घुस आया है। 24 जून को मेरे कमरे में जबरजस्ती घुस आया और देशी कट्टा मेरे मुँह में डालकर बोला कि घर मेरे नाम दान कर दो।
साली को धमकी
साली ने बताया कि दामाद उसकी बदनियती से पीछा करता है और आये दिन उसके साथ बलात्कार करने की धमकी देता है। घटना के बाद से ही पिता-पुत्री सदमे में हैं।
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग
पीड़ित ससुर ने एसपी से मुकदमा दर्ज कर दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित ससुर और साली को जान-माल का खतरा बना हुआ है और लगातार धमकी दे रहा दामाद किसी भी समय जानलेवा हमला कर सकता है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“