सपा की समीक्षा बैठक में बोले प्रभारी डॉ0 अवधनाथ पाल: प्रत्येक बूथ तक मजबूती ही लक्ष्य
- जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने सक्रियता एकजुटता का किया आह्वान
- सपा की समीक्षा बैठक में बोले प्रभारी: प्रत्येक बूथ तक मजबूती ही लक्ष्य
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मझवां विधानसभा की समीक्षा बैठक के अंतर्गत मझवां विधानसभा की समीक्षा बैठक मसारी व बरकछा खुर्द में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता व विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव के संचालन में संपन्न हुई।
विधानसभा के जोन, सेक्टर, विधानसभा, ब्लाक तथा प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रभारी डॉ अवधनाथ पाल ने कहा कि वंचितों दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ जिसके भी अधिकारों का भी हनन किया जाए चाहे वह कोई जाति वर्ग हो उसकी आवाज बनना व भागीदारी देना ही समाजवादी पार्टी की पहचान है। उन्होंने कहा कि सभी जाति वर्ग की मजबूत बूथ कमेटी समाजवादी पार्टी को 2027 का बहुमत से चुनाव जिताएगी।
जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार किसान मजदूर, नौजवानों, महिलाओं छात्रों से किए गए वादों में फ्लॉप रही है। रोजगार देने महंगाई रोकने महंगी बिजली किसानों की फसल का उचित दाम देने जैसे वादे हवा हवाई बन गए है। जनता अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनाने को आतुर है इसलिए एकजुटता से कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में रहकर उनकी आवाज उठाने को तैयार रहना होगा।
समीक्षा बैठक में रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, दामोदर प्रसाद मौर्या, भोलानाथ यादव, लाल बहादुर यादव, सुरेश यादव, रंजीत फौजी, योगेश यादव, विष्णु यादव, सौरभ सिंह, रविन्द्र गुप्ता, मुसाफिर सरोज, विनोद पासी आदि सेक्टर प्रभारी व जोन प्रभारी मौजूद रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“