मीरजापुर में जुम्मे की नमाज और बकरीद पर्व की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” ने जुम्मे की नमाज और आगामी त्यौहार बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नगर क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था के मुख्य बिंदु:
- मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्रांतर्गत इमामबाड़ा सहित अन्य मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
- आवश्यक दिशा-निर्देश: उन्होंने सर्व सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और जुम्मे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित किया।
- पुलिस और पीएसी बल की तैनाती: आगामी त्यौहार बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न प्वाइंटों, मिश्रित आबादी और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की गई है।
- सोशल नेटवर्किंग साइटों पर निगरानी: पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी निरन्तर निगरानी और सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के सभी पुलिस उच्चाधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जुम्मे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया और आगामी त्यौहार बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“