समर कैंप का किया गया समापन
कछवां। स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछवां विकास खंड मझवां में तीन सप्ताह का समर कैंप दिनांक 21/05/2025 से 10/06/2025 तक प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय के देख-रेख में अनुदेशिका ममता कुमारी एवं शिक्षा मित्र सरोज देवी के द्वारा संचालित किया गया। जिसमें योग फिटनेस, संस्कृति विरासत, समाज में योगदान जैसे ग्राम पंचायत स्वच्छता, पार्क स्वच्छता, अभियान, मेरा अधिकार एवं कर्तव्य पोस्टर बनाना, पर्यावरण व बागवानी के अंतर्गत वृक्षारोपण करना और उसकी सुरक्षा, संरक्षा, डिजीटल कोलाज बनाना, विज्ञान क्विज ऐप प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जीवन कौशल निर्माण, जल संक्षरण, संगीत नाट्यकला, इत्यादि की विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
तीन सप्ताह के समर कैंप के समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मझवाँ बृजेश कुमार राय, वार्ड सभासद अरशद जमाल एवं विकास खंड में कार्यरत एआरपी कौशल प्रजापति, रजनीश राय, सुशील गुप्त तथा अभिभावकों की उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी मझवाँ द्वारा तीन सप्ताह में कराए गए गतिविधियों का फीड बैक बच्चों से लिया गया जो सर्वोत्तम रहा।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय सहयोग में लगे प्रधानाध्यापक मनोज राय, तथा सूर्य प्रकाश सिंह सहित अनुदेशिका ममता कुमारी और शिक्षा मित्र सरोज देवी की सराहना करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया गया। साथ ही साथ ब्लॉक संसाधन केंद्र मझवाँ पर आयोजित समर कैंप सम्मान समारोह में अपना सर्वश्रेष्ठ सहयोग देने वाले 10 विद्यालयों के 20 अनुदेशक और शिक्षामित्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया और उन्हें आगे के वर्षो में इसी तरह अपने योगदान बनाए रखने हेतु उत्साहित किया गया। इस समान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय तथा ब्लॉक अध्यक्ष श्री मनोज राय, एवम् समस्त एआरपी कौशल प्रजापति, रजनीश राय, सुशील गुप्त सहित आशिक इकबाल, सूर्यप्रकाश सिंह, ममता कुमारी, सरोज देवी, धर्मजित, सरिता, प्रदीप आदि सैकड़ों अनुदेशक, शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“