भक्तों ने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के चरणों में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद
- सदगुरु देव भगवान के नारों से गूंज उठा आश्रम परिसर
मड़िहान परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ के दर्शन हाल में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के चरणों में लाखों भक्तों ने शीश झुका कर आशीर्वाद लिया हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के दर्शन पाने के लिए लाखों भक्त सुबह से कतार वध लाइन में खड़े रहे सतगुरु देव भगवान का नारा लगाते रहे गुरुवार की सुबह 9:50 बजे स्वामी जी मंच पर विराजमान होकर सभी भक्तों को हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया अनुवाइयों से पूरा आश्रम परिसर खचाखच भरा था महराज के दर्शन के लिए दर्शन हाल में पहुचने के लिए मेन गेट पर पुलिसकर्मीयों की ड्यूटी रहने के बावजूद भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया सुरक्षा में थोड़ी चूक होने से धक्का मुक्की के चलते अनुयाई घायल हो गए उनके लिए दवा का भी समुचित व्यवस्था किया गया सुरक्षा के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी चक्रमण करते रहे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगातार टेढ़ीया मोड़, सिद्घनाथ की दरी रेलवे- क्रासिंग गोबर दहा, बाबा सिद्घनाथ इंटर कालेज कोठीलवा तक हुटर की आवाज के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व पीएससी के जवान मुस्तैद रहे जगह जगह बैरियर लगाकर गाड़ियों की पार्किंग किया गया था अपर जिला अधिकारी,उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, सीओ अमर बहादुर, मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह,चुनार थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य,राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह जमालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह, मय फोर्स चक्रमण करते रहे जिससे सुरक्षा व्यवस्था चौबंद रही।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
