टीबी स्क्रीनिंग अभियान: क्रेशर प्लांट मथुरापुर नेवढ़िया में मजदूरों को दी गई जानकारी
लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत क्रेशर प्लांट मथुरापुर नेवढ़िया में टीबी स्क्रीनिंग अभियान के तहत मजदूरों को क्षय रोग की विस्तृत जानकारी दी गई। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने मजदूरों को टीबी के लक्षणों और सरकारी स्तर से उपलब्ध नि:शुल्क सुविधाओं की जानकारी दी।
टीबी मरीजों के लिए सरकारी सुविधाएं
शमीम अहमद ने बताया कि जांच के बाद पाए गए टीबी मरीजों को पोषण योजना के तहत खाते में ₹1000 प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक दिया जाएगा। सीएचओ शिल्पी गुप्ता ने लोगों से अनुरोध किया कि यदि वे किसी को टीबी के लक्षणों से प्रभावित पाते हैं, तो उन्हें अविलंब आयुष्मान आरोग्य मन्दिर या सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच और इलाज हेतु भेजने का कष्ट करें।
जागरूकता का परिणाम
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्रेशर प्लांट से दो संदिग्ध क्षय रोगी मिले, जिन्हें मौके पर ही ट्रांसपोर्टर सूर्यबली के द्वारा बलगम जांच हेतु स्पूटम कप उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम में शमीम अहमद, शिल्पी गुप्ता, डॉट प्रोवाइडर सूर्यबली, नीरज सिंह, आशा मीरा देवी, विनोद मौर्या, कल्लू यादव, राजधर प्रजापति, दीपक कोल, बृजलाल, हुबलाल आदि मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“