एक ही बारिश में विभाग की खुली पोल
विकास की नई गाथा लिखती चील्ह क्षेत्र की पुराने बाड़ा मवैया सम्पर्क मार्ग जहाँ एक ही बारिश में विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर लगभग दर्जनों गाँव के लोगों का आवागमन होता है, इस रोड पर क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों का भी आवागमन होता है।लेकिन विभाग है कि उनके कानों में जूं तक नही रेंग रहा है। लगभग500 मीटर सड़को पर पानी भरा हुआ है। नालियां बजबजा रही हैं। इन सड़कों पर सरकार करोङो खर्च करती है लेकिन सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाए रही है। सड़को से पानी निकासी की भी समुचित व्यवस्था नही है। शिकायत के बाद भी सुनवाई नही हो रही है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“