जल जीवन मिशन का पानी टंकी हुआ जर्जर,
- इस जर्जर पानी के टंकी से पेयजल की आपूर्ति कैसे होगी घर-घर।
मीरजापुर । विकास खंड जमालपुर के ग्राम सभा-मुड़हुआं में शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन परियोजना के तहत नवनिर्मित पानी टंकी काफी जर्जर एवं कमजोर है।टंकी में पानी भरने पर झरने की तरह टंकी से पानी बरसने लगता है।
पानी टंकियों का लीकेज शासन की नजर में न आए इसके लिए कार्यदाई संस्था द्वारा टंकियों में पानी न भर कर सीधे पंपों द्वारा घरों को सप्लाई किया जा रहा है, जिसके चलते कम दबाव के कारण घरों में लगे नलों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है,कुछ इसी तरह का हाल विकास खण्ड-जमालपुर में जल जीवन मिशन के तहत नवनिर्मित सभी पानी टंकियों का है।
पाइप लाइन भी काफी जर्जर है,प्रतिदिन लीकेज मरम्मत के नाम पर सड़कें,गलियां खोदी जा रही है। पाइप लाइन डालने के समय ही खोद कर छोड़े गए रास्ते अभी तक ठीक नहीं हुए और अब मरम्मत के नाम पुनः रास्ते खोदे जा रहे हैं।सच्चाई देखें तो संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही के चलते शासन का अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन गांव वासियों के लिए इस समय जीवन संकट मिशन बन गया है।
हाल यह है कि गांव वासियों को शुद्ध पेयजल तो मिलेने से रहा बदले में जर्जर सड़कें हमेशा के लिए मिल गई।इस संबंध में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित विनोद सिंह,मनोज सिंह,शशि सिंह,राम राज सिंह,रहमान,राहुल,अमीत सिंह,राजन,विपिन सिंह,चौथी शर्मा,रामशरण सिंह,अमर,भुनेश्वर सिंह,प्रभात सिंह आदि लोगों द्वारा जल जीवन मिशन योजना के कारण जर्जर हुए रास्तों का अतिशीघ्र मरम्मत कराते हुए शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की गई।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“