छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने आभूषण समेत नगदी पर फेरा हांथ
मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में सोमवार की रात छत के ऊपर बांस की सीढ़ी के सहारे घर में घुसे चोरों ने हजार रुपए नगद समेत चार लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण पर फेरा हाथ पुलिस जांच में जुटी।
मटिहानी गांव निवासी जमुना मौर्य के पुत्र प्रभात कुमार मौर्य ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य सोने चले गए ऊमस भरी गर्मी होने के कारण पिता जमुना मौर्य बड़े भाई प्रवीण मौर्य बाहर दरवाजे पर चारपाई लगाकर सो रहे थे वह आंगन में चारपाई डालकर सो रहा था घर की महिलाएं कमरे के अंदर सो रही थी रात में घर के पीछे से दीवाल में बांस की सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर चोर घर अंदर घुस गए जिस दो रूम के दरवाजे पर ताले लगे थे
उस कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा 1000 रुपए नगद समेत सोने की चेन,मंगलसूत्र,सोने की चूड़ी,सोने की अंगूठी, पायल, पैंजनी,नाक का लौंग,भाई प्रवीण के कमरे की अलमारी तोड़कर मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, पैजनी, छागल,नथुनी, सोने का लौंग, सोने का लॉकेट, वही कमरे के अंदर हैंगर में टगे पैंट की जेब से 200 रुपए नगद भी उठा ले गए
मंगलवार की सुबह लगभग 4:30 से 5:00 के बीच में पत्नी प्रीति मौर्या जैसे ही उठी तो देखा कि दोनो दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है वह शोर मचाने लगी घर के अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था पीड़ित की सूचना पर पहुंची डायल 112 के साथ मड़िहान पुलिस जांच में जुटी। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है जांच की जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“