टुडे मिर्ज़ापुर न्यूज़ की खबर का हुआ असर , व्यापारियों की सुध लेने पहुंचे पालिका अध्यक्ष
टुडे मिर्ज़ापुर न्यूज़ की खबर का व्यापक असर हुआ है खबर का संज्ञान लेते हुए मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी आज सुबह-सुबह ही जलकल और जल निगम की टीम के साथ लालड़िग्गी पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यापारियों को हो रही दिक्कत के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की ज्ञात हो कि सड़क खोद दिए जाने के चलते रास्ता और उद्योग हो गया था जिसके कारण कल कई दुकानें बंद थी ।
उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से अमृत योजना के तहत डाली जा रही सीवर पाइपलाइन के कार्यों की प्रगति भी जानी साथ ही उन्हें निर्देशित किया है कि कर इस ढंग से करें कि व्यापारियों को कोई दिक्कत न होने पाए और तय समय के अंदर कार्य को व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करें जिस पर जल निगम के अधिकारियों ने भी अपनी सहमति जताई है
वही नॉर्मल निर्माण का कार्य जो पिछले कई दिनों से रुका हुआ था पर कहा कि यह उनकी जानकारी में नहीं था जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द नाली और पटरी का निर्माण कार्य पूर्ण करें ताकि लोगों को दिक्कत परेशानी ना हो इसके बाद वह मुजफ्फर गंज और गैबी घाट भी चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“