डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित
मीरजापुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुकेरी बाजार पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित किया था और कश्मीर में धारा 370 हटाने के साथ ही परमिट सिस्टम के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।
डॉ. मुखर्जी के योगदान को याद किया
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और परमिट सिस्टम खत्म करके डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने का काम किया है। मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा ने डॉ. मुखर्जी को आदर्श प्रेरणास्रोत और अप्रतिम नायक बताया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर गौरव ऊमर, सभासद अलंकार जायसवाल, मृत्युंजय त्रिपाठी, सत्यनारायण जायसवाल, कृष्ण कुमार सिंह, रुपेश यादव, अजय रजक, दीपा उमर, सुमन यादव, राहुल चंद्र जैन, पुनीत मिश्रा, अमित श्रीनेत, गोपाल अग्रवाल, अमरेश सोनकर, धीरज त्रिपाठी, विजय निषाद, राकेश बिंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“