लालगंज में ट्रक और बाइक की टक्कर, एक की मौत
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राजापुर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर बाद करीब 3 बजे एक बाइक पर सवार दो लोग लालगंज से मीरजापुर की तरफ जा रहे थे, तभी ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बदौआ कलां, संसारपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज निवासी 32 वर्षीय कल्लु की मौत हो गई, जबकि रामसागर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया, जहां चिकित्सक ने कल्लु को मृत घोषित कर दिया और रामसागर को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“