मंत्री आशीष पटेल ने जनसंपर्क कार्यालय में सुनी जनपदवासियों की समस्याएं
मीरजापुर में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने शुक्रवार को सरदार पटेल चौराहा स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम जन मानस और एनडीए पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
मंत्री ने समस्याओं का किया निस्तारण
मंत्री आशीष पटेल ने एक-एक करके सभी की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण ससमय किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।
जनसंवाद में प्रमुख समस्याएं
जनसंवाद कार्यक्रम में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं। मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी
इस मौके पर भाजपा और अपना दल (एस) के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी दी हैं ।
