मिर्जापुर मारपीट में चाचा की मौत, भतीजा और एक अन्य घायल
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत बामी गांव में बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान दीन्नू पुत्र मुन्नीलाल उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है, जबकि घायल बद्री पुत्र सचई उम्र 55 वर्ष और गंगोली हैं।
मारपीट की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, बद्री और दीन्नू के बीच आपस में कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दीन्नू की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि बद्री और गंगोली को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज से ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना पर लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय और थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक और घायल दोनों आपस में चाचा-भतीजे हैं। मृतक के एक पुत्र है, जिसकी उम्र अभी छोटी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“