संगठन सृजन अभियान के तहत कोन ब्लॉक के तिलठी गांव में एक बैठक आहुत की गई ।
बैठक में मुख्य रूप से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और जमीनी कार्यकर्ताओं के जुड़ाव पर मुख्य चर्चा हुई । बैठक में मुख्य अतिथि प्रभारी बिजेंद्र मिश्रा एवं कॉर्डिनेटर विक्रम पटेल की भागीदारी रही और विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल, और शहर अध्यक्ष राजन पाठक रहे । गौरतलब है कि कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में अपने संगठन में जान फूंकने की पूरी कोशिश कर रही है उसी क्रम में आज जनपद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोन ब्लॉक में डेरा डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ओम प्रकाश दुबे जी ने किया और संचालन महासचिव मनीष दुबे ने किया । मुख्य रूप से उपस्थित रामनाथ दुबे, राजधर दुबे , प्रवेश दूबे गुलाब पांडेय,रितेश मिश्रा, अशोक गुप्ता, राजेश मिश्रा ज्योति,राहुल सिंह, तेज़बहादुर दुबे,बनवारी लाल,शंकर दुबे,शिवजी मिश्रा, रत्नेश दुबे,धर्मराज बिंद,प्रभात शिवकुमारराकेश कुमार राजेश बिन्द जै कू बिन्द पेड़ा सरोज बाबा दुबे प्रदीप शुक्ल रामभूषण दुबे विवेक अश्विनी मिश्रा राहुल चौबे विभु लादेन . मोनू मोदी दूबे आदि लोग मौजूद रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“