शौच के लिए गई दलित किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म का असफल प्रयास, गला घोंटकर मारने का प्रयास
हलिया थाना क्षेत्र के सरहरा बरडीहा गांव का मामला
उक्त गांव निवासी किशुनलाल दलित की 17 वर्ष पुत्री मंगलवार को रात तकरीबन 10.30 बजे घर से कुछ क़दम की दूरी पर बने शौचालय में शौच करने के लिए गई हुई थी जहां घात लगाए गांव के ही एक युवक ने उसे दबोच कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर जोर-जबरदस्ती करने लगा था, विफल होने पर तथा किशोरी के चीखने पर वह उसे बुरी तरह से मारपीट कर गला घोंटते हुए फरार हो गया। आनन फानन में परिजन किशोरी को लेकर हलिया अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। मज़े की बात है कि पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाए पीड़िता के बड़े चाचा जगजीवन लाल को ही उठाकर थाने ले गई है।
गौरतलब हो कि बीते 31 दिसंबर 2024 को पीड़िता छोटे भाई अशोक पुत्र जगजीवन को बिजली के खंभे में बांध कर बुरी तरह से मारने-पीटने और मलद्वार में मिर्च पाउडर डालकर दी गई थी तालिबानी सज़ा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान पन्नालाल, उसके बेटे सहित 7 लोगों के खिलाफ किया था मुकदमा दर्ज, भेजा था जेल, जेल से छूटने के बाद आरोपियों से लगातार मिल रही थी धमकियां
अभी पिछले दिनों चकबंदी लेखपाल आदि के सह पर पीड़ित परिवार की जमीन को इधर-उधर करने के साथ उजाड़कर रख देने की दी गई थी धमकी।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“