नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने तरकापुर, भटवा की पोखरी एवं कोतवाली वार्ड में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
मीरजापुर के नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के तीन वार्डों में सीसी सड़क, नाली मरम्मत, कवर, ढक्कन आदि निर्माण कार्यों का विधि-विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया।
नपाध्यक्ष का बयान
नपाध्यक्ष ने कहा कि मीरजापुर को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए तीन वार्डों में विकास कार्यों का पूरी विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह केवल ईंट-पत्थर का काम नहीं, बल्कि हमारे संकल्पों का साकार रूप है। जनता की सुविधा, सुगम जीवन, और समृद्ध भविष्य की दिशा में यह एक और मजबूत कदम है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
