भैंस चरा कर लौटते वक्त चेकडैम में डूबा युवक, हुई मौत
लालगंज मीरजापुर के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तेंदुआ कलां गांव के पास स्थित नदी के बरदहिया घाट पर बने चेकडैम में पैर फिसलने से एक युवक शनिवार शाम गहरे पानी में डूब गया। जानकारी के मुताबिक विजय उर्फ रामयज्ञ 32 वर्ष पुत्र पंचम चमार निवासी तेंदुआ कलां का रहने वाला था
हादसे की वजह
विजय शनिवार शाम भैंस चराकर लौट रहा था, उस समय बारिश भी हो रही थे डेम के पास पहुंचते ही उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। बारिश के कारण नदी में उफान था जिससे चलते वह पानी में डूब गया।
पुलिस और ग्रामीणों की कार्रवाई
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय मय पुलिस टीम व ग्रामीणों ने युवक को तलाश करने में जुट गए। देर रात करीब 2 बजे युवक का शव बरदहिया घाट से लगभग 1 किलोमीटर दूर नदी में मिला।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
युवक के दो पुत्री और एक पुत्र हैं, जिनमें से किसी की शादी नहीं हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। युवक की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“