मीरजापुर पुलिस की बड़ी सफलता: प्रोजेक्ट मिलन के तहत 11 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया
मीरजापुर पुलिस के प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केंद्र को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट के तहत 11 बिछड़े दम्पत्तियों को काउंसलिंग के माध्यम से एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया। ये दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे।
परिवार परामर्श केंद्र की भूमिका:
परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान महिला निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी, महिला आरक्षी सपना और सदस्यगण निर्मला राय, डॉ. कृष्णा सिंह व सुरेशचंद्र जायसवाल मौजूद रहे। उनकी टीम वर्क ने इन दम्पत्तियों को फिर से एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रोजेक्ट मिलन की सफलता:
प्रोजेक्ट मिलन की यह सफलता मीरजापुर पुलिस की परिवारों को जोड़ने और समाज में शांति बनाए रखने के प्रयासों को दर्शाती है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“