भाविप के संस्थापक की 105 वीं जयंती पर लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
नरायनपुर (मिर्जापुर) भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ0 सूरज प्रकाश के 105वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नरायनपुर शिव मंदिर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में मरीजों को सुबह के 9 बजे से दोपहर एक बजे तक जांचकर दवा वितरित किया गए।
शिविर में मरीजों का ब्लड प्रेशर, दांत की जांच ,खांसी, सर्दी जुकाम, बुखार के साथ – साथ अभिषेक पैथोलॉजी द्वारा मरीजों का खून जांच, एक्सरे, और यूरीन जांच निःशुल्क किया गया।
शाखा नरायनपुर अध्यक्ष डॉ0 पूनम सिंह ने बताया कि आज भारत विकास परिषद के संस्थापक व हमारे प्रणेता, राष्ट्र समर्पित स्व0 डॉ0 सूरज प्रकाश का जन्मदिन है। आज हम उनकी 105वीं जयंती मना रहें हैं। इस दौरान डॉ0 ओम प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष अशोक केशरी, संयोजक (महिला सहभागिता ) अनुपमा सेठ, डॉ0 सी बी तिवारी, डॉ0 ओ पी सिंह, डॉ0 प्रमोद उपाध्याय, डॉ0 राजकुमारी देवी, डॉ0 अजीत सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, शिव कुमार जायसवाल, तुलसीदास गुप्ता, प्रधान दीपक प्रजापति, संजय जायसवाल, ममता निषाद, रचना सेठ आदि रहे ।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“