75 किमी लंबी बुलेट रैली से नशा मुक्ति का संदेश, मां राजलक्ष्मी मंदा ने दिखाई हरी झंडी
भदोही: सावन माह में शिवभक्तों को नशा मुक्त रहने और सच्ची भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश देने के लिए देवनाथपुर सुंदरबन कटे बना राम जानकी मंदिर से एक भव्य नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ मां राजलक्ष्मी मंदा ने मां राजलक्ष्मी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर किया। बुलेट रैली 75 किलोमीटर की यात्रा करते हुए देवनाथपुर, नेशनल तिराहा, रजपुरा, औराई, गोपीगंज, कठौतिया, सुरियावा, दुर्गागंज, मोढ़, कस्तूरीपुर होते हुए ज्ञानपुर के सिद्ध पीठ हरिहरनाथ मंदिर पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ।
रैली का स्वागत हरिहरनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी आशीष मिश्रा व जय बाबा बर्फानी ग्रुप ने माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर किया। मां राजलक्ष्मी मंदा ने मंदिर में पूजा कर नशा मुक्त समाज का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि सावन माह में शिवभक्त कांवड़ उठाते समय नशा न करें और मंदिर में जूता-चप्पल पहनकर न जाएं।
इस मौके पर राकेश, राजेश ब्रह्मा, मोदनवाल, विशाल सिंह, सोनू पंडित समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
