मिर्जापुर जनपद में अराजक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति तोड़ दिया है.डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के सर को तोड़कर अलग किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने 24 घंटे के अंदर मूर्ति सही कराने की मांग की है.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मूर्ति का अनावरण किया था. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है.
मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के चककोटार गांव में बीती रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना को लेकर नाराज लोगों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए 24 घंटे के अंदर मूर्ति बदले जाने की भी मांग की है. चेतावनी दिया है कि यदि मूर्ति नहीं बदली जाती है 24 घंटे के अंदर तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जानकारी मिलते ही हलिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. मूर्ति तोड़े जाने के बाद से ही गांव में तनाव पूर्ण स्थिति बना हुआ है. ग्रामीण लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
अपना दल एस के नेता शशिकांत पटेल ने बताया कि अराजक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी गई है. केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने 6 नवंबर 2024 को अनावरण किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. साथ ही 24 घंटे के अंदर मूर्ति बदले जाने की मांग की है कहा की मूर्ति नहीं बदली जाती है तो सड़क पर उतरने के लिए हम ग्रामीण बाध्य होंगे.
वही सीओ लालगंज अशोक कुमार ने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर की अज्ञात लोगों ने मूर्ति तोड़ दी है. मूर्ति बदले जाने की प्रक्रिया चल रही है. अज्ञात लोगों के खिलाफ हलिया थाने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घटना की जांच की जा रही है मूर्ति तोड़े जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“